संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ)

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए अमरीकी एजेंसी और यूनिसेफ (USAID) ने महामारी के बाद की दुनिया में स्वस्थ व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए दूरदर्शन और YouTube शृंखला ‘दूर से नमस्ते’ लॉन्च किया है। दूर से नमस्ते एक नई टेलीविजनशृंखला है, जो महामारी के बाद की दुनिया में स्वस्थ व्यवहार को प्रोत्साहित करती है।

यूनिसेफ

  • स्थापनाः 11 दिसंबर, 1946
  • मुख्यालयः न्यूयॉर्क (अमेरिका)
  • यूनिसेफ 190 से अधिक देशों और क्षेत्रें में बच्चों के जीवन को बचाने, उनके अधिकारों की रक्षा करने और बचपन से किशोरावस्था तक उनकी क्षमता को पूरा करने में मदद करने के लिए कार्य करता है। इसे 1965 में नोबेल शांति पुरस्कार तथा 1989 में इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार और 2006 में प्रिंस ऑफ अस्तुरियस अवार्ड मिला है।

राष्ट्रीय परिदृश्य