राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी)

भारत में एनसीसी का गठन 1948 के राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम के साथ किया गया था।

  • उद्देश्यः भारत में एनसीसी का उद्देश्य युवा नागरिकों के बीच अनुशासन, चरित्र, भाईचारे, साहसिक कार्य की भावना और निःस्वार्थ सेवा की संकल्पना विकसित करना है। साथ ही युवाओं के नेतृत्व के गुणों को जगाना भी है, ताकि अपने कॅरियर के साथ राष्ट्र की सेवा करें।
  • एनसीसी की शुरुआत सबसे पहले 1666 में जर्मनी में हुई थी।
  • भारत में कैडेट कोर एक स्वैच्छिक संगठन है, जो स्कूलों से कैडेटों की भर्ती करता है, पूरे भारत में कॉलेज और विश्वविद्यालय में कैडेटों को बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है।

राष्ट्रीय परिदृश्य