‘वन वीक, वन लैब’ देशव्यापी अभियान

17 दिसंबर, 2022 को 6 जनवरी, 2023 से केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ- जितेंद्र सिंह ने ‘वन वीक, वन लैब’ देशव्यापी अभियान शुरू करने की घोषणा की।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • डॉ. जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में विज्ञान केंद्र में सीएसआईआर की 200वीं शासी निकाय बैठक को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
  • इस दौरान उन्होंने संगठन की नई टैगलाइन ‘सीएसआईआर-द इनोवेशन इंजन ऑफ इंडिया’ लॉन्च की।
  • इस अभियान में देश भर में फैली सीएसआईआर की 37 प्रमुख प्रयोगशालाओं/संस्थानों में भारत के लोगों के लिए अपने विशिष्ट नवाचारों और तकनीकी सफलताओं को प्रदर्शित करेगा।
  • ‘वन वीक वन लैब’ थीम-आधारित अभियान से युवा नवोन्मेषकों, छात्रों, शिक्षाविदों और उद्योग के मस्तिष्क को प्रज्वलित करने की उम्मीद है, जिससे वे डीप टेक स्टार्ट-अप उपक्रमों के माध्यम से अवसरों की तलाश कर सके।

राष्ट्रीय परिदृश्य