वनलाइनर समसामयिकी

  • 5 दिसंबर, 2022 को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर ने ‘विश्व मृदा दिवस’ के अवसर पर नीति आयोग द्वारा आयोजित सतत खेती के लिए मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कहां किया? - नई दिल्ली
  • दिसंबर 2022 में जी-20 संगठन की अध्यक्षता भारत के पास आने के बाद आयोजित पहली शेरपा बैठक में कई प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों जैसे समावेशी विकास, बहुपक्षीयता और महिलाओं के नेतृत्व में विकास पर चर्चा हुई।यह बैठक कहां आयोजित की गई? - उदयपुर(राजस्थान)
  • 11 दिसंबर, 2022 को प्रधानमंत्री ने 6वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उद्घाटन किया_ यह किस रूट पर चलेगी? - बिलासपुर (छत्तीसगढ़)-नागपुर (महाराष्ट्र)
  • हाल ही में राज्यसभा में एक लिखित जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के अनुसार देश में वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) के कारण होने वाली मौतों में हाल के वर्षों में कितने प्रतिशत की कमी आई है? - 85 प्रतिशत
  • 3 दिसंबर, 2022 को कोयला मंत्रालय तथा खान मंत्रालय ने किस शहर में संयुक्त रूप से वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी और खनन क्षेत्र में अवसरों पर निवेशक सम्मेलन आयोजित किया? - बंगलुरु
  • 30 नवंबर, 2022 को नई दिल्ली में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज(फिक्की) द्वारा आयोजित दूसरे सतत कृषि शिखर सम्मेलन के मुख्य अतिथि कौन थे? - नरेंद्र सिंह तोमर
  • 2 दिसंबर, 2022 कोभारत पहली बार एक समावेशन कॉन्क्लेव की मेजबानी करेगा, जो विकलांग एथलीटों के लिए डोपिंग रोधी शिक्षा और प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करेगा। नाडा द्वारा इसे कहां आयोजित किया गया? - नई दिल्ली
  • 3-4 दिसंबर, 2022 कोकर्मचारी राज्य बीमा निगम की 189वीं बैठककेंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में कहां आयोजित की गई? - नई दिल्ली
  • 6-9 दिसंबर, 2022 केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सीमेंट और निर्माण सामग्री परिषद सीमेंट, कंक्रीट और भवन निर्माण सामग्री पर 17वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया? - नई दिल्ली
  • राजधानी स्थित किसे ‘तंबाकू मुक्त क्षेत्र’ घोषित किया गया है? - अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)
  • 14 दिसंबर 2022 को राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? - NIT मणिपुर
  • हाल ही में अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी एयरबीएनबी (।पतइदइ) ने किस राज्य के सरकार के पर्यटन विभाग के साथ संयुक्त रूप से उस राज्य को दुनिया में एक उच्च संभावित पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? - गोवा
  • 18 दिसंबर, 2022 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नई के कस्टम हाउस में कितने करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नौ मंजिला नए कार्यालय परिसर वैगई की नींव रखी? - 92 करोड़ रुपये
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को केन्द्रीय शिक्षा तथा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा कौन-सी पुस्तक भेंट की गई है - ‘इंडियाः द मदर ऑफ डेमोक्रेसी’
  • ‘इंडियाः द मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ नामक पुस्तक किसके सहयोग से तैयार की गई है? - आईसीएचआर
  • दत्तक ग्रहण विनियम-2022 की अधिसूचना के बाद अब तक कुल कितने बच्चों को गोद लिया जा चुका है? - 691 बच्चों
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 दिसंबर, 2022 को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, दिल्ली में ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लिया, जहां तीन सौ बाल कीर्तनियों द्वारा कौन-सा कीर्तन प्रस्तुत किया गया - ‘शब्द कीर्तन’
  • प्रधानमंत्री द्वारा स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान के कौन से महोत्सव को संबोधित किया गया है? - 75वें
  • बिहार के मोतिहारी में एक ईंट भट्टे में हुई दुर्घटना के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से कितनी राशि प्रदान करने की घोषणा की है? - प्रत्येक मृतक के परिजनों दो लाख रुपये और इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ के तहत सशस्त्र बलों के पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों की पेंशन में पुनरीक्षण को कब से मंजूरी प्रदान की है - 01 जुलाई, 2019 से
  • भारतीय सेना ने अपने मिशन ओलंपिक कार्यक्रम के तहत कितने महिला खिलाड़ियों की भर्ती की है? - चार
  • श्रम और रोजगार मंत्रालय के लिए संसद सदस्यों की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक 22 दिसंबर, 2022 को केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंदर यादव की अध्यक्षता में हुई? - नई दिल्ली में

राष्ट्रीय परिदृश्य