ऑस्‍ट्रेलिया भारत शिक्षा परिषद की छठी बैठक

22 अगस्त, 2022 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘ऑस्ट्रेलिया भारत शिक्षा परिषद’ (Australia India Education Council) की छठी बैठक की सह-अध्यक्षता की।

  • इस द्विपक्षीय बैठक में शिक्षा, कौशल विकास, अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता में सहयोग बढ़ाने पर सहमति हुई।
  • इसमें भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक के तहत शिक्षा को एक प्रमुख स्तंभ बनाने के दृष्टिकोण से शिक्षण, कौशल और अनुसंधान में सहयोग का विस्तार करने पर भी सहमति व्यक्त की गई।
  • दोनों देशों में नियामक समायोजन की साझा समझ बनाने और संस्थानों की दो-तरफा गतिशीलता के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय शिक्षा पर एक कार्य समूह की स्थापना की घोषणा की गई।
  • भारत में ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों एवं कौशल संस्थानों के परिसर स्थापित करने और भारतीय संस्थानों के साथ सहयोग के क्षेत्रों का पता लगाने का भारत ने स्वागत किया।

अंतरराष्ट्रीय संबंध