वन लाइनर समसामयिकी

  • 16 अगस्त, 2022 को राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐतिहासिक जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य देखभाल बिल कानून पर हस्ताक्षर किए।
  • 15 अगस्त, 2022 को भारत ने श्रीलंका को एक ‘डोर्नियर’ समुद्री टोही विमान (Dornier Maritime Reconnaissance Aircraft) उपहार में दिया।
  • हाल ही में अमेरिका की सरकार ने में ‘मुद्रास्फीति में कमी अधिनियम, 2022’ पारित किया है।
  • 16 अगस्त, 2022 से पीरियड प्रोडक्ट्स फ्री प्रोविजन स्कॉटलैंड एक्ट (Period Products Free Provision Scotland Act) 2021 लागू होने से स्कॉटलैंड सभी के लिए पीरियड उत्पाद उपलब्ध कराने वाला विश्व का पहला देश बना।
  • हाल ही में ग्रीस देश ने यूरोपीय संघ के ‘उन्नत निगरानी’ (Enhanced surveillance) ढांचे से बाहर निकलने की घोषणा की।
  • 28 जुलाई, 2022 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित कर स्वच्छ, स्वस्थ और टिकाऊ पर्यावरण तक पहुंच को एक ‘सार्वभौमिक मानवाधिकार’, घोषित कर दिया है।
  • हाल ही में सिंगापुर ने घोषणा की कि वो पुरुषों के बीच समान-लिंग/समलैंगिक सेक्स को अपराध से मुक्त करेंगे।
  • हाल ही में ब्रिटेन के ग्लासगो संग्रहालय (Glasgow museum) और भारत सरकार ने 7 कलाकृतियों को वापस लाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • हाल ही में भारत ने फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (United Nations Relief and Works Agency) को 2.5 मिलियन अमरीकी डालर का योगदान दिया।
  • 27 जुलाई, 2022 को उत्तरी फिलीपीन्स में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
  • पेट्रोलियम सामान की आपातकालीन आपूर्ति के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बांग्लादेश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसमे भारतीय वाहनों को असम से त्रिपुरा तक सड़क मार्ग से ईंधन के परिवहन की अनुमति देने का निर्णय लिया है।
  • अगस्त 2022 में चीन, मध्य और पूर्वी यूरोपीय देशों के बीच बने एक सहयोग समूह से लातविया और एस्टोनिया बाहर हो गए हैं।
  • 5 अगस्त 2022 को चीन द्वारा ताइवान की यात्रा को लेकर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी और उनके परिवार पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
  • वर्तमान में चीन अब तक के सबसे बड़े सूखे का सामना कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय संबंध