भारत और ईरान ने नाविक यात्राओं पर किया समझौता

22 अगस्त, 2022 को ईरान की राजधानी तेहरान में भारत और ईरान के मध्य समुद्री यात्रियों के लिए प्रशिक्षण, प्रमाणन और निगरानी के मानकों पर नाविकों की मदद करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

  • इस समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के नाविकों की आवाजाही को सुगम बनाना है।
  • इस समझौते से दोनों देशों के मध्य चाबहार बंदरगाह के विकास से व्यापार और शिपमेंट मात्रा में वृद्धि होगी।
  • चाबहार बंदरगाह के व्यापार और पारगमन को बढ़ावा देने के लिए ‘इंडिया पोर्ट एंड ग्लोबल कंपनी’ तेहरान और चाबहार में दफ्रतर खोलेगी।

अंतरराष्ट्रीय संबंध