संशोधित प्रौद्योगिकी उन्नयन निधि योजना

24 अक्टूबर, 2021 को केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने व्यापार को आसान बनाकर, निर्यात को सहारा प्रदान कर और रोजगार को बढ़ावा देकर भारतीय वस्त्र उद्योग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संशोधित प्रौद्योगिकी उन्नयन निधि योजना (Amended Technology Up-gradation Fund Scheme: ATUFS) की समीक्षा की।

महत्वपूर्ण तथ्यः वर्तमान में चल रही ATUFS योजना को 2015-16 से 2021-22 की अवधि के लिए 17,822 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ अनुमोदित किया गया है और वेब आधारित iTUFS प्लेटफॉर्म के माध्यम से लागू किया गया है।

  • भौतिक सत्यापन के बाद वस्त्र उद्योग द्वारा स्थापित चिन्हित मशीनरी को पूंजी निवेश से संबंधित सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • इस योजना को तकनीकी सलाहकार-सह-निगरानी समिति और अंतर-मंत्रालयी संचालन समिति द्वारा दो चरणों वाले निगरानी तंत्र के साथ प्रशासित किया जा रहा है। 2018 में योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है।
  • 2019 में, अंतर मंत्रालयी संचालन समिति ने योजना के पिछले संस्करणों के तहत प्रतिबद्ध देयता जारी करने से पहले मशीनरी का भौतिक सत्यापन और सब्सिडी की गणना शुरू करने का निर्णय लिया।

जीके फ़ैक्ट

  • वस्त्र मंत्रालय ने भारतीय कपड़ा उद्योग के आधुनिकीकरण और प्रौद्योगिकी उन्नयन, व्यापार को आसान करने, रोजगार पैदा करने और निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना के रूप में 1999 में ‘प्रौद्योगिकी उन्नयन निधि योजना’ (Technology Upgradation Fund Scheme: TUFS) शुरू की थी।

आर्थिक परिदृश्य