अकासा एयर

स्टॉक मार्केट निवेशक राकेश झुनझुनवाला द्वारा समर्थित एयरलाइन ‘अकासा एयर’ (Aksaa Air) को नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा 11 अक्टूबर, 2021 को ‘अनापत्ति प्रमाण पत्र’ (NOC) प्रदान किया गया है।

महत्वपूर्ण तथ्यः यह एयरलाइन, जो कि कम लागत वाहक के रूप में अपनी सेवाएँ देने की योजना बना रही है, वर्ष 2022 तक संचालन शुरू करने की संभावना है। यह एयरलाइन आगामी चार वर्षों में लगभग 70 विमानों के संचालन की योजना बना रही है।

  • राकेश झुनझुनवाला ने जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनय दुबे और इंडिगो के पूर्व अध्यक्ष आदित्य घोष के साथ मिलकर एयरलाइन की स्थापना की है।
  • एयरलाइन को झुनझुनवाला द्वारा लॉन्च किया जा रहा है, जिनके पास कंपनी में 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
  • कंपनी द्वारा अपने संचालन में ‘अल्ट्रा लो कॉस्ट कैरियर्स’ (ULCC) मॉडल का उपयोग किया जाएगा।
  • ULCC एयरलाइन बिजनेस मॉडल में, कंपनी इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी विशिष्ट बजट एयरलाइनों की तुलना में परिचालन लागत को कम रखने पर ध्यान केंद्रित करती है।
  • यात्रियों के लिए हवाई सफर सस्ता करने के लिए मनोरंजन, फ्लाइट के दौरान खाने और बिजनेस क्लास सीटिंग जैसी गैर-जरूरी सुविधाओं पर खर्चा नहीं किया जाता।

आर्थिक परिदृश्य