संक्षिप्त सामयिकी

  • भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ‘निपटान आदेश और अपराधों के शमन’ (settlement orders and compounding of offences) पर चार सदस्यीय उच्चाधिकार प्राप्त सलाहकार समिति का गठन किया है। इस समिति की अध्यक्षता बंबई उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश विजय सी डागा करेंगे।
  • विश्व बैंक द्वारा ‘शिफ्टिंग गियर्सः डिजिटलाइजेशन एंड सर्विसेज लेड डेवलपमेंट’ (Shifting Gears: Digitçation and Services-Led Development) नामक शीर्षक से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की अर्थव्यवस्था में 8.3% की वृद्धि का अनुमान है।
  • स्वीडन द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए नवंबर 2021 में एक व्यापार संवर्धन कार्यक्रम ‘टाइम फॉर इंडिया’ (Time for India) अभियान शुरू करेगा।
  • केंद्रीय ऊर्जा, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह ने 14 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनएचपीसी के दुलहस्ती पावर स्टेशन (Dulhsati Power Station) के बांध परिसर का दौरा किया। 390 मेगावाट (3×130 मेगावाट) क्षमता की जल संचय वाली रन आफ द रिवर ‘दुलहस्ती’ परियोजना चिनाब नदी पर है।
  • केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 8 अक्टूबर को कोलकाता में पत्तन संचालन की डिजिटल निगरानी के लिए ‘माईपोर्टऐप’ (MyPortApp) नाम से एक पत्तन मोबाइल एप्लिकेशन शुरू किया है।
  • अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) ने 5 अक्टूबर को भारत के लिए कंट्री हेड के रूप में ‘वेंडी वर्नर’ की नियुक्ति की घोषणा की। IFC, विश्व बैंक समूह का एक सदस्य है, जो विकासशील देशों में आर्थिक विकास को आगे बढ़ाता है और निजी क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहित करके लोगों के जीवन में सुधार करता है। IFC की स्थापना 1956 में हुई थी।
  • खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने 17 अक्टूबर को कारीगरों और पारंपरिक कलाओं को मजबूत करने के लिए वाराणसी में ‘खादी कारीगर सम्मेलन’ का आयोजन किया।
  • नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (AIM) ने विभिन्न डोमेन में अटल इनोवेशन मिशन के तहत स्थापित स्टार्ट-अप की सफलता की कहानियों को प्रदर्शित करने के लिए ‘इनोवेशन्स फॉर यू’ (Innovations for You) नामक एक नई डिजी-बुक लॉन्च की है।
  • प्रमुख बंदरगाहों के इतिहास में पहली बार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह, कोलकाता पर 15 अक्टूबर को बीपीसीएल द्वारा एलपीजी का जहाज-से-जहाज संचालन शुरू किया गया।

आर्थिक परिदृश्य