राष्ट्रीय डिजिटल पशुधन मिशन ब्लूप्रिंट

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने 7 अक्टूबर, 2021 को आणंद स्थित ‘राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड’ (एनडीडीबी) में ‘राष्ट्रीय डिजिटल पशुधन मिशन ब्लूप्रिंट’ का अनावरण किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः मौजूदा ‘पशु उत्पादकता और स्वास्थ्य के लिए सूचना नेटवर्क’ (Information Network for Animal Productivity and Health: INAPH) की नींव पर पशुपालन और डेयरी विभाग और एनडीडीबी द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किए जा रहे राष्ट्रीय डिजिटल पशुधन मिशन के कार्यान्वयन के बाद पशुधन क्षेत्र में बड़े बदलाव की सम्भावना है।

  • इसका उद्देश्य एक किसान केंद्रित, प्रौद्योगिकी-सक्षम इकोसिस्टम तैयार करना है, जहां किसान सही जानकारी के साथ पशुधन गतिविधियों के माध्यम से बेहतर आय प्राप्त कर सकें।
  • इस प्रणाली में मजबूत पशु प्रजनन प्रणाली, पोषण, रोग निगरानी, रोग नियंत्रण कार्यक्रम और जानवरों और पशु उत्पादों के लिए एक ट्रेसबिलिटी तंत्र (traceability mechanism) भी शामिल होगा।

आर्थिक परिदृश्य