दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग देश का पहला इलेक्ट्रिक - वाहन अनुकूल राजमार्ग

  • भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) द्वारा स्थापित सौर-आधारित इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों के नेटवर्क के साथ ही ‘दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग’ देश का पहला ‘इलेक्ट्रिक-वाहन अनुकूल राजमार्ग’ बन गया है।
  • महत्वपूर्ण तथ्यः केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने 19 अगस्त, 2021 को कर्ण लेक रिजॉर्ट, करनाल में सोलर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया।
  • इसे भारी उद्योग मंत्रलय की योजना ‘फेम-1’ यानी भारत में (हाइब्रिड) तथा इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और इनके विनिर्माण [Fsater Adoption and Manfuacturing of (Hybrid)-Electric Vehicles in India: FAME-1], के अंतर्गत स्थापित किया गया है।
  • कर्ण लेक रिजॉर्ट में स्थापित ईवी चार्जिंग स्टेशन, रणनीतिक रूप से दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग के केंद्र बिंदु पर स्थित है, और इस स्टेशन में देश में चलने वाली सभी प्रकार की ई-कारों को चार्ज करने के लिए आवश्यक उपकरण लगाए गए हैं।
  • हर 25 से 30 किलोमीटर के नियमित अंतराल पर इसी तरह के ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जायेंगे।
  • सोलर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन व्यत्तिफ़गत ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सोलर संयंत्रें से लैस हैं, जो चार्जिंग स्टेशनों को हरित और स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति करेंगे।

सरकारी स्वामित्व वाली BHEL अर्थव्यवस्था के मुख्य क्षेत्रें के लिए उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृतशृंखला के डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, परीक्षण, प्रवर्तन में कार्यरत है। 30 जून 2021 तक, भारत सरकार के पास कंपनी में 63-17% की हिस्सेदारी थी।

आर्थिक परिदृश्य