संक्षिप्त सामयिकी

  • भारत-बांग्लादेश बिजली व्यापार समझौते में एक महत्वपूर्ण विकास में, त्रिपुरा राज्य विद्युत निगम लिमिटेड ने बिजली निर्यात के लिए बांग्लादेश सरकार के साथ एक समझौते को नवीनीकृत किया है।
  • भारत और एशियाई विकास बैंक ने कर्नाटक के बेंगलुरू में मेट्रो रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए 500 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • 16 अगस्त को विश्व बैंक द्वारा व्यापक डिजिटल डेवलपमेंट पार्टनरशिप (DDP) अम्ब्रेला प्रोग्राम के तहत एक नए ‘साइबर सुरक्षा मल्टी-डोनर ट्रस्ट फंड’ (Cybersecurity Multi-Donor Trust Fund) लॉन्च करने की घोषणा की गई।
  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की वैश्विक शाखा ‘एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड’ (NIPL) ने संयुक्त अरब अमीरात में अपनी मोबाइल-आधारित रीयल-टाइम भुगतान प्रणाली यूपीआई प्रदान करने के लिए मशरेक बैंक (Mashreq Bank) के साथ भागीदारी की है।
  • भारत द्वारा कृषि अनुसंधान, विस्तार, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के क्षेत्रें में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ब्रिक्स के साथ साझेदारी में ‘ब्रिक्स कृषि अनुसंधान मंच’ (BRICS Agriculture Research Platform) विकसित किया गया है।
  • नदी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने 18 अगस्त को लेह-लद्दाख के हिमालयी इलाकों में बंजर भूमि पर बांस के पौधे लगाकर हरित क्षेत्र विकसित करने की ‘प्रोजेक्ट बोल्ड’ पहल शुरू की।
  • वर्ष 2023 में भारत की अगुवाई में दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज (मिलेट्स) वर्ष बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा। भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का सकारात्मक प्रभाव हुआ है, जिससे वर्ष 2017-18 में मिलेट्स का उत्पादन 164 लाख टन से बढ़कर वर्ष 2020-21 में 176 लाख टन हो गया है।
  • आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पूर्वोत्तर क्षेत्रीय कृषि विपणन निगम लिमिटेड (NERAMAC) के पुनरुद्धार के लिए 77-45 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी NERAMAC पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है।
  • एक वैश्विक प्रबंधन परामर्श, केर्नी (Kearney) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में ई-कॉमर्स बाजार का मूल्य 2019 में 4 बिलियन डॉलर था। भारत में ई-कॉमर्स बाजार का मूल्य 2030 तक 40 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।
  • फेडरल बैंक को उसके ‘व्यापार निरंतरता प्रबंधन प्रणाली’ (BCMS) के लिए आईएसओ 22301ः2019 से सम्मानित किया गया है।
  • ट्राइफेड के ‘वन धन कार्यक्रम’ के तहत आकांक्षी जिलों में प्राथमिकता के आधार पर वर्ष 2020-21 से 2025-26 के दौरान 27 राज्यों में 200 वन धन उत्पादक कंपनियां स्थापित करने की योजना है।
  • कारगिल लद्दाख में, सीमा सड़क संगठन के ‘प्रोजेक्ट विजयक’ (Project Vijayka) ने राष्ट्रीय राजमार्ग 301 पर संगरा में 100 फीट ‘क्लास 40त् बेली ब्रिज’ (Class 40R Bailey Bridge) शुरू करके कारगिल और सुदूर जांस्कर घाटी के बीच सड़क संचार बहाल कर दिया है। प्रोजेक्ट विजयक की शुरुआत सितंबर 2010 (मुख्यालय- लेह) में की गई थी।
  • वस्त्र मंत्रलय द्वारा संबंधित राज्य सरकारों के सहयोग से तीन हथकरघा शिल्प ग्राम कोवलम, तिरुवनंतपुरम (केरल)_ मोहपारा गांव, गोलाघाट (असम)_ और कनिहामा, बडगाम (श्रीनगर) में स्थापित किए जा रहे हैं।
  • नदी और ग्रामोद्योग आयोग तथा सीमा सुरक्षा बल ने 28 जुलाई को मरुस्थलीकरण को रोकने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए जैसलमेर के तनोट गाँव में ‘प्रोजेक्ट बोल्ड’ की शुरुआत की।
  • केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने सभी सीमा शुल्क प्रक्रियाओं और नियामक अनुपालन पर जानकारी तक मुफ्रत पहुंच प्रदान करने के लिए भारतीय सीमा शुल्क से संबंधित अनुपालन सूचना पोर्टल (Indian Customs Compliance Information Portal) लॉन्च किया।
  • 2 पहिया वाहनों से लेकर भारी ट्रैक्टर ट्रेलरों तक के सभी प्रमुख श्रेणी वाले वाहनों के हाई स्पीड परीक्षण के लिए इंदौर में ‘एनएटीआरएएक्स- हाई स्पीड ट्रैक’ (NATRAX- the High Speed Track) का उद्घाटन किया गया। यह एशिया का सबसे लंबा और दुनिया का पांचवां सबसे लंबा हाई स्पीड ट्रैक है।

आर्थिक परिदृश्य