Question : निम्नलिखित की मुख्य विशेषताओं के बारे में लिखिएः
(i) शुंग शैली
(ii) कथकली
(iii) रामनवमी
(1992)
Answer : (i) शुंग शैलीः शुंग कला में यक्ष-यक्षिणी की मूर्तियों को वस्त्र तथा आभूषणों से सुसज्जित रूप में तराशा जाने लगा था। नारी की मूर्ति को प्रजनन शक्ति के प्रतीक रूप में प्रतिबिंबित किया गया। सांची तथा भरहुत के स्तूपों को उदारतापूर्वक पुनर्निमित किया गया। पहाडि़यों को काट कर मूर्तियों का सृजन किया गया। इस कला में भावों की प्रधानता रही है। बोधगया के जंगले, मथुरा की लोकोपदेशीय मूर्तियां व बेसनगर का स्तंभ आदि इस शैली ....