बिहार विशेष, सामान्य ज्ञान 2022

बिहार विशेष, सामान्य ज्ञान 2022


यह पुस्तक बिहार में आयोजित होने वाली समस्त परीक्षाओं जैसे बिहार लोक सेवा आयोग, सीडीपीओ, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (स्नातक और इंटर स्तरीय परीक्षा), बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग [ बिहार पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी), बिहार पुलिस ] बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (BTET, STET), B.ED प्रवेश परीक्षा, बिहार वन रक्षक भर्ती परीक्षा, बिहार होमगार्ड भर्ती परीक्षा एवं अन्य सभी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति के अनुरूप तैयार की गई है।

इस पुस्तक में बिहार से संबंधित इतिहास, कला-संस्कृति, भूगोल, अर्थव्यवस्था, राजव्यवस्था, पर्यटन, खेल-कूद जैसे समस्त विषयों के महत्वपूर्ण तथ्यों, आंकड़ों, योजनाओं और नीतियों को संक्षिप्त, सारगर्भित तथा बिन्दुवार रूप में प्रस्तुत किया गया है, साथ ही इस पुस्तक को प्रश्नों के निरंतर बदलते स्वरूप जिसमें बिहार की अवसंरचना, सामाजिक-आर्थिक विकास, ऊर्जा क्षेत्र, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन तथा आपदा प्रबंधन आदि विषयों से लगातार अद्यतन आंकड़ों, समसामयिक संदर्भों पर आधारित प्रश्न पूछे जा रहे हैं, को ध्यान में रखकर सभी पहलुओं का समावेश किया गया है।

पुस्तक में प्रारंभिक परीक्षा से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर को समाहित किया गया है, साथ ही यह पुस्तक मुख्य परीक्षा के दृष्टिकोण से परीक्षार्थियों की आधारभूत संकल्पना की समझ विकसित करने में भी सहायक है।

यह पुस्तक परीक्षार्थियों को पांच विकल्पों वाले प्रश्नों को हल करने में उत्पन्न होने वाले संदेहों को समाप्त कर सटीक और सबसे सही विकल्प के चयन में मदद प्रदान कर सकती है साथ ही यह पुस्तक परीक्षार्थियों को वैसे प्रश्नों के उत्तर देने में भी सक्षम बनाएगी, जो संकल्पनात्मक आधार पर समसामयिक स्वरूप के होते है।

आगामी वर्ष में बिहार में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं हेतु समस्त परीक्षार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ पूर्ण विश्वास है कि क्रॉनिकल संपादकीय समूह द्वारा सम्पादित यह पुस्तक आपकी परीक्षा संबंधित समस्त उम्मीदों और अपेक्षाओं को पूरा करने में सफल होगी।


300
% off
Specifications
Availability In-Stock
Language Hindi
Product Type Print Edition
Edition 2022
ISBN 978-81-950712-9-6
Book Code 403
Shipment Free
No. of Pages 472
Ratings & Reviews

More Issues

Main Title Here

झारखण्ड GK/GS तथ्यावलोकन

Product Type : Print Edition Shipment : Free

275
View