10 वर्ष मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग अध्यायवार हल प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन (प्रारंभिक परीक्षा) 2022

10 वर्ष मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग अध्यायवार हल प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन (प्रारंभिक परीक्षा) 2022


पुस्तक में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के विगत 10 वर्षों का अध्यायवार हल 90+ टॉपिकों में विभाजित कर प्रस्तुत किया गया है। इसकी संकल्पना पहले अभ्यास करें, फिर पढ़ें के आधार पर तैयार की गई है।

पुस्तक में प्रश्नों का विस्तृत हल तथ्यात्मक और व्याख्यात्मक रूप में प्रश्नों के प्रकृति के अनुरूप दिया गया है, जिसका उद्देश्य मूलतः विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों की पृष्ठभूमि से या इसके समक्ष कोई भी प्रश्न किसी भी प्रतियोगीपरीक्षा में पूछा जाए तो इन प्रश्नों के व्याख्या से उसका उत्तर दिया जा सके।

वर्तमान में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में संकल्पनात्मक (conceptual) एवं तथ्यात्मक (Factual) दोनों ही प्रकार के प्रश्न पूछे जाने की प्रवृत्ति देखी जा रही है, ऐसे में दिए गए प्रश्नों के विस्तृत व्याख्या के अध्ययन से छात्रों को न सिर्फ तथ्यात्मक जानकारी प्राप्त होगी बल्कि प्रश्नों के प्रति उनके संकल्पनात्मक समझ भी विकसित होगी।

राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे राज्य वन सेवा परीक्षा और मध्य प्रदेशः व्यापम परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्वरूप भी इन प्रश्नों के समकक्ष ही होता है, ऐसे में इन प्रश्नों के दिए गए विस्तृत हल का अध्ययन प्रतियोगी छात्रों के लिए काफी उपयोगी होगा।


150
% off
Specifications
Availability In-Stock
Language Hindi
Product Type Print Edition
Edition 2022
ISBN 978-81-955729-8-4
Book Code 404
Shipment Free
No. of Pages 160
Ratings & Reviews

More Issues

Main Title Here

झारखण्ड GK/GS तथ्यावलोकन

Product Type : Print Edition Shipment : Free

275
View