सरफ़ेस-टू-एयर मिसाइल परीक्षण

23 अगस्त, 2022 को अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation) और भारतीय नौसेना ने ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज (Integrated Test Range), चांदीपुर से वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

  • भारतीय नौसेना के जहाज से इसके उड़ान परीक्षण किया गया था।
  • यह मिसाइल स्वदेशी रेडियो फ्रीक्वेंसी (Radio Frequency) सीकर से लैस है।
  • वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल प्रणाली को अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी