अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट ईओएस-02 प्रक्षेपित

7 अगस्त, 2022 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (Small Satellite Launch Vehicle) SSLV-D1 राकेट से अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट ईओएस-02’ (Earth Observation Satellite EOS-02) को प्रक्षेपित किया।

  • हालांकि लघु उपग्रह प्रक्षेपणयान (SSLV) अर्थ आब्जर्वेशन सेटेलाइट EOS-02 को प्रथ्वी की गोलाकार कक्षा में स्थापित करने में विफल रहा।
  • इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया।
  • एसएसएलवी-डी1 रॉकेट ने अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट ईओएस-02 के साथ-साथ‘स्पेस किड्ज इंडिया’ की छात्र टीम द्वारा विकसित उपग्रह ‘आजादीसैट’ (AzaadiSAT) को को भी प्रक्षेपित किया।
  • एसएसएलवी-डी1 द्वारा ईओएस-02 को वृत्ताकार कक्षा के बजाय अण्डाकार कक्षा में स्थापित किया गया है।
  • आजादीसैट’ को भारत भर के 75 ग्रामीण सरकारी स्कूलों की 750 युवा छात्रओं द्वारा बनाया गया है।
  • एसएसएलवी-डी 1 मिशन के तीन चरणों को पूरा किया गया था। तीन चरणों वाला एसएसएलवी- डी 1 मुख्य रूप से ठोस ईंधन द्वारा संचालित होता है और इसमें उपग्रहों के सटीक इंजेक्शन के लिए 0-05 टन तरल ईंधन द्वारा संचालित वेग ट्रिमिंग मॉडड्ढूल (velocity trimming module) भी होता है।

GK फ़ैक्ट

  • इसरो भारत की एक राष्ट्रिय अंतरिक्ष एजेंसी है जिसकी स्थापना भारत में अंतरिक्ष से जुड़े कार्यों को करने के लिए वर्ष 1969 में की गई थी।
  • इसरों का मुख्यालय बेंगलुरु में है।
  • वर्तमान में इसके अध्यक्ष एस. सोमनाथ है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी