निदान पोर्टल

हाल ही में गिरफ्तार नार्को-अपराधियों पर राष्ट्रीय एकीकृत डेटाबेस (NIDAAN) पोर्टल चालू हो गया है।

  • निदान पोर्टल या गिरफ्तार नार्को-अपराधियों पर राष्ट्रीय एकीकृत डेटाबेस को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) द्वारा विकसित किया गया है।
  • यह नशीले पदार्थों के समन्वय तंत्र (Narcotics coordination mechanism) पोर्टल का हिस्सा है जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 30 जुलाई, 2022 को चंडीगढ़ में ‘नशीले पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान लॉन्च किया था।
  • निदान प्लेटफॉर्म अपने डेटा को इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम और एक क्लाउड-आधारित एप्लिकेशन रिपॉजिटरी से प्राप्त करता है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी