लो एल्टीटड्ढूड एस्केप मोटर का सफ़ल परीक्षण

10 अगस्त, 2022 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से ‘क्रू एस्केप सिस्टम’ (Crew Escape System) के ‘लो एल्टीटड्ढूड एस्केप मोटर’ (Low Altitude Escape Motor) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

  • क्रू एस्केप सिस्टम किसी भी घटना के मामले में ‘गगनयान मिशन’ के क्रू मॉडड्ढूल को अलग कर देता है और अंतरिक्ष यात्रियों को बचाता है।
  • उड़ान के प्रारंभिक चरण के दौरान मिशन-निरस्त के मामले में लो एल्टीटड्ढूड एस्केप मोटर क्रू एस्केप सिस्टम को दूर ले जाने के लिए आवश्यक जोर प्रदान करता है।
  • इसका मुख्य उद्देश्य मोटर बैलिस्टिक मापदंडों का मूल्यांकन, मोटर सबसिस्टम प्रदर्शन का सत्यापन और डिजाइन मार्जिन की पुष्टि करने के लिए नोजल लाइनर के थर्मल प्रदर्शन का मूल्यांकन करना है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी