टोमैटो फ्लू

17 अगस्त, 2022 को प्रकाशित लैंसेट रेस्पिरेटरी जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 5 साल से कम उम्र के बच्चों में टोमैटो फ्लू (Tomato flu) नामक एक नया संक्रमण पाया गया है।

  • ‘टोमैटो फ्लू’ कॉक्ससेकी वायरस ए 16 (Coxsackie virus A 16) के कारण होता है। यह एंटरोवायरस परिवार से संबंधित है।
  • टोमैटो फ्लू का नाम लाल छाले होने के कारण पड़ा है।
  • यह फ्लू पांच साल से कम उम्र के बच्चों को अधिक प्रभावित करता है।
  • यह फ्लू के लिए कोई विशिष्ट दवा नहीं है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी