लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का परीक्षण

04 अगस्त, 2022 को महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (Laser-Guided Anti-Tank Guided Missiles) का रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।

  • ऑल-इंडिजिनस लेजर गाइडेड लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल एक्सप्लोसिव रिएक्टिव आर्मर (Explosive Reactive Armour) संरक्षित बख्तरबंद वाहनों को हराने के लिए एक टेंडेम हाई एक्सप्लोसिव एंटी-टैंक (High Explosive Anti-Tank) वारहेड का इस्तेमाल करता है।
  • लेजर गाइडेड लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल को मल्टी-प्लेटफॉर्म लॉन्च क्षमता के साथ विकसित किया गया है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी