देश का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत

28 जुलाई, 2022 को ‘कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड’ ने भारतीय नौसेना को देश का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत ‘विक्रांत’ को सौंप दिया है।

  • इसका नाम भारत के पहले विमानवाहक पोत विक्रांत के नाम पर रखा गया है, जिसने 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह भारत में बनाया गया अभी तक का सबसे बड़ा युद्धपोत है। इसका भार लगभग 45,000 टन है। इसे देश की सबसे महत्वाकांक्षी नौसैनिक पोत परियोजना भी माना जाता है।
  • इस विमानवाहक पोत के निर्माण के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों के क्लब में शामिल हो गया है, जो विमानवाहक पोत बनाने में सक्षम हैं।
  • इस विमानवाहक पोत का निर्माण फरवरी 2009 में शुरू हुआ था। विक्रांत से 30 लड़ाकू विमानों का संचालन किया जायेगा।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी