दक्षिण कोरिया का पहला मून ऑर्बिटर लॉन्च

5 अगस्त, 2022 को दक्षिण कोरिया ने अपना पहला घरेलू रूप से विकसित चंद्र ऑर्बिटर को चंद्रमा का निरीक्षण करने हेतु सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इसे ‘दानुरी’ (Danuri) भी कहा जाता है।

  • चंद्र आर्बिटर को स्पेसएक्स (SpaceX) ने फाल्कन 9 (Falcon 9) रॉकेट से फ्लोरिडा के केप कैनावेरल (Cape Canaveral) से लॉन्च किया है। इसका लक्ष्य दिसंबर के मध्य तक चंद्रमा पर पहुंचना है।
  • यह चंद्र आर्बिटर कम से कम 1 वर्ष के लिए ध्रुवीय कक्षा से चंद्रमा का अध्ययन करेगा।
  • दक्षिण कोरिया की अंतरिक्ष एजेंसी कोरिया एयरोस्पेस रिसर्च इंस्टीटड्ढूट (Korea Aerospace Research Institute) ने नासा के साथ मिलकर जुलाई 2014 में एक चंद्र ऑर्बिटर अध्ययन तैयार किया था।
  • कोरियाई वैज्ञानिकों के अनुसार यह ऑर्बिटर 2030 तक चंद्रमा पर कदम रखने के देश के महत्वाकांक्षी लक्ष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी