वनलाइनर समसामयिकी

  • हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है? - द लक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
  • 30 सितंबर, 2022 तक वैध वर्तमान विदेश व्यापार नीति 2015-20 को अगले कितने महीने की अवधि के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है? - 6 महीने
  • आईटीयू परिषद के 24 सितंबर से 14 अक्टूबर, 2022 तक चलने वाले सत्र की अंतिम बैठक बुखारेस्ट, रोमानिया में आईटीयू (अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार यूनियन) के पूर्णाधिकार सम्मेलन-2022में भाग लेने के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौन कर रहा है? - देवुसिंह चौहान
  • हाल ही में बांग्लादेश में किस नदी में नाव डूबने से लगभग 24 लोगों की मौत हो गई है? - करातोया नदी 30 सितंबर, 2022 को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो 0-5 प्रतिशत बढ़ाकर कर कितना कर दिया है, जो तीन वर्ष का उच्चस्तर है? - 5.9 प्रतिशत
  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India)कब से ‘कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन’ नियम (RBI Tokenization) लागू करने जा रहा है? - 1 अक्टूबर, 2022
  • 8 अक्टूबर, 2022 को उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग ने किस शहर में ‘कारोबारी सुगमता’ पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की? - नई दिल्ली
  • आत्मनिर्भर भारत को फास्ट ट्रैक पर रखते हुए पहली और दूसरी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची में उल्लिखित कुल 214 वस्तुओं में से कितनी वस्तुओं का रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा दिसंबर 2023, दिसंबर 2024 और दिसंबर 2025 की मूल स्वदेशीकरण समय-सीमा से काफी पहले कर दिया गया है। - 72 वस्तुओं को
  • 6 अक्टूबर, 2022 को केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग के पश्चिम क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन कहां किया? - नवी मुंबई में
  • 3 अक्टूबर, 2022 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स (आईवाईओएम)-2023 के उत्सव के लिए मोटे अनाजों को प्रोत्साहन देने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना वाली पहल को बढ़ावा देने के निमित्त नई दिल्ली में कृषि और किसान कल्याण विभाग का किस संस्था के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए? - भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड)
  • अक्टूबर 2022 में एनटीपीसी ने फरीदाबाद गैस विद्युत संयंत्र के टर्बाइनों में प्राकृतिक गैस के साथ मिश्रित हाइड्रोजन को-फायरिंग की व्यवहार्यता दिखाने के लिए किस कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं? - सीमेन्स लिमिटेड के साथ
  • हाल ही में यूनाइटेड नेशन कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम (UNCTAD) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत की जीडीपी ग्रोथ पिछले साल की तुलना में घटकर 2022 में 5.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि 2023 में भारत की GDP ग्रोथ घटाकर कितने प्रतिशत होने का अनुमान लगाया गया है? - 4.7 फीसदी
  • अक्टूबर 2022 में सरकार ने 15 वर्ष की लाइसेंस अवधि के दौरान एक ही प्रबंधन समूह के तहत एफएम रेडियो अनुमतियों के पुनर्गठन के लिए 3 साल की विंडो अवधि को समाप्त करने का निर्णय लिया है। सरकार ने चैनल होल्डिंग पर कितने प्रतिशत राष्ट्रीय सीमा को हटाने के लिए रेडियो उद्योग की लंबित मांग को भी स्वीकार कर लिया है? - 15%
  • हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा परामर्श जारी करके मीडिया से ऑनलाइन सट्टेबाजी मंचों के विज्ञापन प्रकाशित करने से बचने को कहा गया है? - सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने
  • हाल ही में जारी आरबीआई के निर्देशों के अनुसार अब यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर RuPay क्रेडिट कार्ड के जरिए कितने रुपये तक के लेनदेन के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी? - 2,000 रुपये
  • 28 सितम्बर, 2022 केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) को अगले अक्टूबर 2022 से कितने महीने के लिए बढ़ाने की मंजूरी प्रदान कर दी है? - 3 महीने
  • अक्टूबर 2022 में विश्व बैंक ने बिगड़ते अंतरराष्ट्रीय हालात का हवाला देते हुए भारत के वृद्धि दर के अनुमान को घटा दिया। वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, भारत का जीडीपी (GDP) इस वर्ष 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है। इससे पहले जून, 2022 में वर्ल्ड बैंक ने जीडीपी में कितना फीसदी रहने का अनुमान जताया था? - 7.5 फीसदी
  • अक्टूबर 2022 में भारत सरकार ने 14 राज्यों के लिए 7,183 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व घाटा अनुदान की कौन सी मासिक किस्त जारी की है? - 7वीं मासिक
  • 5 अक्टूबर, 2022 को पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन- ओपेक और रूस के नेतृत्व वाले सहयोगियों ने वियना में हुई बैठक में तेल उत्पादन में कितने बैरल प्रतिदिन की कटौती करने का फैसला किया है? - 20 लाख बैरल
  • भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के अनुसार, कितने रुपये तक के लेनदेन के लिए UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) पर RuPay क्रेडिट कार्ड के उपयोग के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा? - 2,000 रुपये तक
  • 11-16 अक्टूबर तक अमेरिका की अपनी छः दिन की यात्रा के दौरान भारत के किस मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक में भाग लिया - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • किस राज्य में ‘लैवेंडर’ की खेती बैंगनी क्रांति ला रही है? - जम्मू-कश्मीर में
  • हाल ही में किस देश ने भारतीय सरसों की जीएम किस्म के व्यावसायिक रिलीज को मंजूरी प्रदान की है? - ऑस्ट्रेलिया
  • हाल ही में सरकार ने एफएम रेडियो नीति में वित्तीय पात्रता मानदंडों को सरल किया; चैनल होल्डिंग पर कितने प्रतिशत की राष्ट्रीय सीमा हटाई है? - 15%

आर्थिक परिदृश्य