75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां

17 अक्टूबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां (Digital Banking Units: DBU) राष्ट्र को समर्पित किया।

उद्देश्यः डिजिटल बैंकिंग का लाभ देश के कोने-कोने तक पहुंचाना।

महत्वपूर्ण तथ्यः 2022-23 के केंद्रीय बजट भाषण के हिस्से के रूप में, वित्त मंत्री ने हमारे देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष में 75 जिलों में 75 डीबीयू स्थापित करने की घोषणा की थी।

  • इसमें 11 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, 12 निजी क्षेत्र के बैंक और एक लघु वित्त बैंक इस पहल में भाग ले रहे हैं।
  • डीबीयू ऐसे आधारभूत आउटलेट होंगे, जो लोगों को विभिन्न प्रकार की डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करेंगे जैसे कि बचत खाता खोलना, बैलेंस-चेक, प्रिंट पासबुक, फंड ट्रांसफर, फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश, ऋण आवेदन, स्टॉप-पेमेंट निर्देश, जारी किए गए चेक, क्रेडिट/डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करना,बिलों का भुगतान करना, नामांकन करना आदि।

आर्थिक परिदृश्य