त्रैमासिक औद्योगिक सर्वेक्षण के 100वें दौर की शुरुआत

भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर 2022 की संदर्भ अवधि के लिए भारतीय विनिर्माण क्षेत्र के त्रैमासिक औद्योगिक संभावना सर्वेक्षण (Quarterly Industrial Outlook Survey) के 100वें दौर की शुरुआत की है।

  • इस सर्वेक्षण में वर्तमान तिमाहीं 2022-23 की तीसरी तिमाहीं के लिए कारोबारी मनोभावों और आगामी तिमाहीं (2022-23 की चौथी तिमाहीं) के लिए प्रत्याशाओं का आकलन किया जाता है, जो मांग स्थितियों, वित्तीय स्थितियों, रोजगार स्थितियों तथा मूल्य स्थिति से संबंधित संकेतकों के समूह पर गुणवत्तापूर्ण प्रत्युत्तरों पर आधारित है।
  • मैसर्स जेनेसिस मैनेजमेंट एंड मार्केट रिसर्च प्रा. लि. को भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाहीं का सर्वेक्षण करने के लिए प्राधिकृत किया गया है।
  • 2022-23 की दूसरी तिमाही के परिणाम 30 सितंबर 2022 को सार्वजनिक डोमेन में प्रकाशित किए गए थे।

आर्थिक परिदृश्य