ओएनडीसी की उपभोक्ताओं के साथ बीटा टेस्टिंग आरम्भ

हाल ही में भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रलय का उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) की एक पहल डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपेन नेटवर्क पूरे बैंगलुरु शहर में 16 स्थानों पर उपभोक्ताओं के लिए अपना नेटवर्क खोल दिया है।

महत्वपूर्ण तथ्यः बैंगलुरु शहर में ओएनडीसी का बीटा टेस्ट प्लेटफॉर्म आधारित दृष्टिकोण के विकल्प के रूप में ई-कॉमर्स के लिए एक नेटवर्क एप्रोच को प्रचालनगत बनाने की दिशा में पहला प्रमुख कदम है।

  • यह सभी उपभोक्ताओं और विक्रेताओं के लिए ई-कॉमर्स परिदृश्य को अधिक समावेशी, सुलभ और अनुभव से प्रेरित बना देगा।
  • उपभोक्ता अब अपनी पसंद के एक सिंगल बायर एप्लीकेशन से उत्पादों और सेवाओं की विभिन्न श्रेणियों से खरीददारी कर सकते हैं। वे स्टोर से ग्रौसरी उत्पाद खरीद सकते हैं या रेस्तरां से खाना मंगवा सकते हैं।
  • अब बीटा टेस्टिंग चरण में आम जनता ओएनडीसी के माध्यम से खरीदारी का अनुभव प्राप्त कर सकती है और आगे विस्तार करने से पहले अगर आवश्यक हुआ तो और कदम उठाने के लिए आरंभिक फीडबैक उपलब्ध करा सकती है।

आर्थिक परिदृश्य