तीन कंपनियों की संपत्ति नीलाम

हाल ही में सेबी ने 3 कंपनियों के िखलाफ बड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है।

महत्वपूर्ण तथ्यः सेबी ने निवेशकों से गैरकानूनी तरीके से जुटाए गए धन की वसूली के मामले में यह कार्रवाई करने का फैसला किया है।

  • ये तीन कंपनियां ‘सुमंगल इंडस्ट्रीज’, ‘जीएसएचपी रियलटेक’ और ‘इंफोकेयर इंफ्रा लिमिटेड’ हैं।
  • 10 नवंबर, 2022 को इन कंपनियों की कुल 10 संपत्तियों की 7-68 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर नीलामी की जाएगी।

आर्थिक परिदृश्य