सरकार की डिजिटल कॉमर्स में 5.6% हिस्सेदारी

हाल ही में प्रमुख डिपॉजिटरी एनएसडीएल के अनुसार केंद्र सरकार के डिजिटल कॉमर्स के ओपन नेटवर्क में 10 करोड़ रुपये में 5.6 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर लिया है।

महत्वपूर्ण तथ्यः नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) ने निजी प्लेसमेंट रूट के तहत ओएनडीसी में 10 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

  • यह रणनीतिक सौदा डिजिटल ई-कॉमर्स को भारत के लोगों तक ले जाने के लिए डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूती प्रदान करेगा।
  • NSDL डीमैट खाताधारकों को 58,000 सेवा केंद्रों से डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स के माध्यम से सेवित किया जाता है। इसके निवेशक भारत में 99 प्रतिशत पिनकोड में मौजूद हैं और 189 देशों में फैले हुए हैं।
  • 31 दिसंबर, 2021 को निगमित, डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपेन नेटवर्क (ओएनडीसी) एक धारा 8 कंपनी है, जिसकी परिकल्पना भारत में रिटेल ई-कॉमर्स की पैठ को अधिक बल देते हुए डिजिटल कॉमर्स में क्रांति लाने के लिए एक सुविधाजनक मॉडल का सृजन करने हेतु की गई है।
  • ओएनडीसी कोई ऐप्लीकेशन, प्लेटफॉर्म, इंटरमीडियरी या सॉफ्रटवेयर नहीं है; बल्कि खुले, असमूहीकृत, अंतःपारस्परिक ओपेन नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन की गई निर्दिष्टताओं का एक समूह है, जिससे कि एक सिंगल प्लेटफॉर्म पर निर्भरता खत्म हो सके।

आर्थिक परिदृश्य