विश्व शरणार्थी दिवस (20 जून)

2022 की थीमः हूएवर, व्हाटएवर, व्हेनएवर (Whoever, Whatever, Whenever)

महत्वपूर्ण तथ्यः विश्व शरणार्थी दिवस को संयुक्त राष्ट्र द्वारा दुनिया भर में शरणार्थियों को सम्मानित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में नामित किया गया था।

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 4 दिसंबर 2000 को एक संकल्प अपनाते हुए विश्व शरणार्थी दिवस मनाने के लिए 20 जून की तारीख तय की थी। पहली बार 20 जून 2001 को विश्व शरणार्थी दिवस मनाया गया था।

लघु संचिका