विश्व दुग्ध दिवस (1 जून)

2022 की थीमः ‘डेयरी नेट जीरो’ (Dairy Net Zero)।

महत्वपूर्ण तथ्यः यह दिन दूध को वैश्विक भोजन के रूप में मान्यता देने और डेयरी उद्योग का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है।

  • विश्व दुग्ध दिवस का उद्देश्य लोगों में दूध के मूल्य के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है। डेयरी क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों पर ध्यान आकर्षित करने का अवसर प्रदान करना है। 2001 से प्रति वर्ष 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता रहा है।

लघु संचिका