संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस (23 जून)

2022 की थीमः ‘कोविड-19 से बेहतर तरीके से निर्माण करनाः सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने के लिए नवीन साझेदारी को बढ़ाना’ (ठनपसकपदह इंबा इमजजमत तिवउ COVID-19: Enhancing innovative partnerships to meet the Sustainable Development Goals)।

महत्वपूर्ण तथ्यः संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस की उत्पत्ति 20 दिसंबर, 2002 को हुई। तथा संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 57/277 के प्रस्ताव को अपनाने के बाद 23 जून को लोक सेवा दिवस के रूप में नामित किया गया।

  • सार्वजनिक संस्थानों और लोक सेवकों के मूल्य की सराहना करने के उद्देश्य से ‘23 जून को’ ‘संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
  • यह दुनिया भर के सभी क्षेत्रों के विकास में सार्वजनिक सेवा के योगदान और भूमिका पर प्रकाश डालता है।

लघु संचिका