राष्ट्रीय रसद उत्कृष्टता पुरस्कार

23 जून, 2022 को भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में प्रथम ‘राष्ट्रीय रसद उत्कृष्टता पुरस्कार’ (National Logistics Excellence Awards) की घोषणा की गई।

महत्वपूर्ण तथ्यः फेडेक्स एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन एंड सप्लाई चेन सर्विसेज (इंडिया) (FedEx Eñpress Transportation and Supply Chain Services) को सर्वश्रेष्ठ कार्गो एयरलाइन और टर्मिनल ऑपरेटर का पुरस्कार दिया गया।

  • डीएचएल सप्लाई चेन इंडिया (DHL Supply Chain India) को बेस्ट रोड फ्रेट सर्विस प्रोवाइडर का अवॉर्ड दिया गया है।
  • बेस्ट रेल फ्रेट सर्विस प्रोवाइडर (Rail Freight Service Provider) का अवॉर्डअडानी लॉजिस्टिक्स को दिया गया है।
  • 'Maersk India' को बेस्ट शिपिंग और NVOCC सर्विस प्रोवाइडर (Shipping & NVOCC service Provider) का अवॉर्ड दिया गया।
  • बेस्ट पोर्ट सर्विस प्रोवाइडर का अवार्ड ‘डीपी वर्ल्ड’ (DP World) को दिया गया।
  • भारतीय परिवहन निगम लिमिटेड (Transport Corporation of India Ltd) को ‘सर्वश्रेष्ठ वेयरहाउस सेवा प्रदाता’ का पुरस्कार दिया गया।
  • भारतीय परिवहन निगम को बेस्ट कोल्ड चेन/रेफ्रिजरेटेड सर्विस प्रोवाइडर का पुरस्कार दिया गया।
  • अडानी लॉजिस्टिक्स कोबेस्ट लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विस प्रोवाइडर (Logistics Infrastructure and Service Provider) का अवॉर्ड दिया गया है।

लघु संचिका