उपराष्ट्रपति का तीन देशों का दौरा

भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 30 मई से 7 जून, 2022 के मध्य तीन देशों-गैबन सेनेगल और कतर की यात्रा पर रहे। उपराष्ट्रपति ने 30 मई-1 जून के मध्य गैबन की यात्रा की 1-3 जून तक सेनेगल की यात्रा की। और 4-7 जून के मध्य कतर की यात्रा पर रहे।


सेनेगल यात्रा: भारत और सेनेगल के मध्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान, युवा मामलों में सहयोग और वीजा मुक्त शासन के लिए 3 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है। इस वर्ष भारत और सेनेगल राजनयिक संबंधों की स्थापना के 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।

महत्वपूर्ण तथ्यः दोनों देशों के मध्य वार्ताओं के दौरान, विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के लिए दोनों पक्षों द्वारा तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।

  • पहला समझौता ज्ञापन राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा मुक्त व्यवस्था से संबंधित है, जो अधिकारियों/राजनयिकों की निर्बाध यात्रा के माध्यम से दोनों देशों के मध्य सहयोग को मजबूत करेगा।
  • दूसरा समझौता 2022-26 की अवधि के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम (Cultural Exchange Program) के नवीनीकरण से संबंधित है। सीईपी के नवीनीकरण के साथ, सांस्कृतिक आदान-प्रदान अधिक होगा, जिससे दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संपर्क को बढ़ावा मिलेगा।
  • तीसरा समझौता ज्ञापन युवा मामलों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने से सम्बंधित है। भारत और सेनेगल दोनों अपेक्षाकृत युवा आबादी वाले देश है। ऐसे में समझौता ज्ञापन सूचना, ज्ञान, अच्छी प्रथाओं और युवाओं के आदान-प्रदान के माध्यम से दोनों देशों के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी सिद्ध हो सकेगा।
  • ‘ई-विद्या भारती’ और ‘ई-आरोग्य भारती’ (e-Arogya Bharti) पहल (Tele-education and Tele-medicine) को लागू करने में सेनेगल के साथ सहयोग बढ़ाने पर भी सहमत हुए। जिससे सेनेगल के छात्रों को लाभ मिलेगा।

GK फैक्ट..

  • सेनेगल पश्चिमी अफ्रीका का एक देश है। इसकी राजधानी डकार (Dakar) है। इसको अफ्रीका का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है।

अंतरराष्ट्रीय संबंध