भारत-जापान संबंधः सुरक्षा एवं रक्षा सहयोग

हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (land locked) के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक में दोनों पक्ष रक्षा विनिर्माण (Defence Manufacturing) सहित द्विपक्षीय सुरक्षा एवं रक्षा सहयोग (Bilateral Security and Defence Cooperation) को बढ़ावा देने हेतु सहमत हुए।

  • बैठक में कहा गया कि अगले 5 वर्षों में जापान से भारत में सार्वजनिक एवं निजी निवेश (Public and private investment) तथा वित्तपोषण हेतु 5 ट्रिलियन येन (मुद्रा) की सहायता प्राप्त होगी।
  • भारत ने ‘गति शक्ति’ पहल (Gati Shkati initiative) के माध्यम से व्यापार सुगमता और रसद में सुधार के लिये उठाए गए कदमों पर जोर दिया तथा जापान से आग्रह किया कि वह भारत में अपने निवेश में वृद्धि करे।

महत्वपूर्ण तथ्यः जापान ने मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना (Mumbai-Ahmedabad High Speed Rail Project) के कार्यान्वयन की प्रगति को देखते हुए इस परियोजना के लिये ऋण की तीसरी किश्त प्रदान करने की बात की।

  • दोनों देशों के मध्य हरित हाइड्रोजन (Green Hydrogen) सहित स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ावा देने पर भी सहमति हुई।
  • बैठक में विनिर्दिष्ट कुशल कामगार (Specified Skilled Worker-SSW) कार्यक्रम की प्रगति का विश्लेषण किया गया तथा लोगों के बीच जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिये इस कार्यक्रम को जारी रखने की बात की गई।

अंतरराष्ट्रीय संबंध