भारत-वियतनाम रक्षा साझेदारी

हाल ही में भारत और वियतनाम के रक्षा मंत्री द्वारा ‘2030 की ओर भारत-वियतनाम रक्षा साझेदारी पर संयुक्त विजन स्टेटमेंट’ (Joint Vision Statement on India-Vietnam Defence Partnership towards 2030) पर हस्ताक्षर किए।

महत्वपूर्ण तथ्यः यह पारस्परिक रूप से लाभकारी लॉजिस्टिक समर्थन के लिए प्रक्रियाओं को सरल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

  • वियतनाम द्वारा किसी भी देश के साथ हस्ताक्षरित इस प्रकार का पहला बड़ा समझौता है।
  • दोनों देश 500 मिलियन डॉलर की रक्षा लाइन ऑफ क्रेडिट को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने पर सहमत हुए है।
  • भारत ने वायु सेना अधिकारी प्रशिक्षण स्कूल में भाषा और आईटी लैब की स्थापना के लिए दो सिमुलेटर और मौद्रिक अनुदान देने की घोषणा की।

अंतरराष्ट्रीय संबंध