फ्रांस में UPI भुगतान और RuPay कार्ड लांच

हाल ही में फ्रांस ने भारत से UPI भुगतान और RuPay कार्ड स्वीकार करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

महत्वपूर्ण तथ्यः इस समझौते के बाद यूपीआई और रुपे कार्ड सेवाएं जल्द ही फ्रांस में भी उपलब्ध होंगी, जिससे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface) और रूपे कार्ड को अधिक बढ़ावा मिलेगा।

  • भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation) की विदेशी शाखा ने देश में यूपीआई और रुपे की स्वीकृति के लिए फ्रांस के लायरा नेटवर्क (Lyra Network) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • जून 2022 तक सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, भूटान और नेपाल देशों ने भारत की UPI भुगतान प्रणाली को अपनाया है।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम

  • भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) को भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय बैंक संघ (Indian Bank's Association) द्वारा भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणाली संचालित करने के लिए की शुरू किया गया था।
  • इसकी स्थापना वर्ष 2008 में भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के तहत की गई थी।
  • भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम भारत में खुदरा भुगतान के संचालन के लिए एक छत्र निकाय (Umbrella body) के रूप में कार्य करता है।

अंतरराष्ट्रीय संबंध