भारत-कनाडा संयुक्त विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहयोग समिति

मई 2022 में कनाडा के ओटावा में 7वीं भारत-कनाडा संयुक्त विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहयोग समिति (Joint Science and Technology Cooperation Committee-JSTCC) की बैठक का आयोजन किया गया।

  • भारत और कनाडा के बीच वर्ष 2005 में किए गए समझौते के तहत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने प्राकृतिक विज्ञान और इंजीनियरिंग रिसर्च काउंसिल ऑफ कनाडा (Natural Sciences and Engineering Research Council of Canada-NSERC) तथा नेशनल रिसर्च काउंसिल कनाडा (National Research Council Canada-NRC) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।

महत्वपूर्ण तथ्यः क्वांटम कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर-फिजिकल तंत्र आदि दोनों देशों के मध्य सहयोग के प्रमुख क्षेत्र हैं। इतना ही नहीं, अनेक भारतीय छात्र कनाडा के विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत हैं तथा समझौता ज्ञापनों के नवीनीकरण से दोनों देशों के मध्य विचारों एवं विशेषज्ञता के आदान-प्रदान में तेजी लाने में मदद मिलेगी।

  • भारत और कनाडा को मजबूत द्विपक्षीय संबंधों से लाभ मिलता है और दोनों देश संबंधों को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार इनके संबंधों के प्रमुख स्तंभ हैं।
  • दोनों देश 2022-2024 के लिए द्विपक्षीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार (Science, Technology and Innovation-STI) सहयोग को लेकर मुख्य प्राथमिकताओं की प्रगति की निगरानी जारी रखने पर सहमत हुए।

अंतरराष्ट्रीय संबंध