भारत-कतर स्टार्ट-अप ब्रिज

5 जून, 2022 को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कतर की राजधानी दोहा में भारत-कतर बिजनेस फोरम में दोनों देशों के स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को जोड़ने के लिए ‘भारत-कतर स्टार्ट-अप ब्रिज’ का शुभारंभ किया।

भारत-कतर स्टार्ट-अप ब्रिज के बारे में: भारत-कतर स्टार्ट-अप ब्रिज एक संयुक्त पहल है, जिसे दो देशों के स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को जोड़ने के साथ-साथ उनकी अर्थव्यवस्थाओं को पारस्परिक रूप से मदद करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

  • भारत-कतर बिजनेस फोरम में उपराष्ट्रपति नायडू ने व्यापारिक समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए यह पहल शुरू की थी।
  • इस पहल के माध्यम से व्यावसायिक क्षेत्रों को पारस्परिक रूप से बढ़ावा देने में मदद मिलने की संभावना है।

अंतरराष्ट्रीय संबंध