थारू जनजाति संग्रहालय

‘उत्तर प्रदेश’ को जल्द ही अपना पहला आदिवासी संग्रहालय मिलने वाला है।

  • बलरामपुर जिले के थारू आबादी वाले इलाके 'इमिलिया कोडर' (Imilia Koder) गांव में 'थारू जनजाति संग्रहालय' बनकर लगभग तैयार हो गया है।
  • यह संग्रहालय थारू जनजाति की जीवंत एवं विविध संस्कृति और जीवन शैली के आसपास केंद्रित है। यह 5.5 एकड़ में फैला हुआ है।
  • लखनऊ, सोनभद्र और लखीमपुर खीरी में इसी तरह के आदिवासी संग्रहालय स्थापित करने की कार्य योजना है। साथ ही कन्नौज जिले में एक 'बाल संग्रहालय' की स्थापना की जाएगी।
  • राज्य संस्कृति विभाग ने सरकारी अभिलेखागार, लखनऊ में स्वतंत्रता की गाथा पर आधारित एक गैलरी 'आजादी की गौरव गाथा' के निर्माण का भी प्रस्ताव रखा है।
  • इसके साथ ही मेरठ और गोरखपुर में 'प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय' भी स्थापित किया जाएगा, जबकि वाराणसी में 'संत रविदास संग्रहालय' की स्थापना की जाएगी।

राज्य परिदृश्य