उत्तराखंड स्वास्थ्य सेवा में ड्रोन शुरू करने वाला पहला भारतीय राज्य

उत्तराखंड स्वास्थ्य सेवा में ड्रोन शुरू करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है।

  • अमेरिका में रेडक्लिफ लाइफटेक की एक इकाई 'रेडक्लिफ लैब्स' ने देश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपनी पहली वाणिज्यिक ड्रोन उड़ान शुरू की है।
  • कंपनी ने हाल ही में उत्तरकाशी और देहरादून के बीच अपना वाणिज्यिक ड्रोन कॉरिडोर खोला है।
  • रेडक्लिफ लैब ने तापमान नियंत्रित बक्सों में टेस्ट सैंपल (परीक्षण नमूना संग्रह) के 5 किलोग्राम पेलोड को ज्ञानसू (उत्तरकाशी) से विवेक विहार (देहरादून) तक पहुंचाया, जो कि 60 किलोमीटर की हवाई दूरी है।
  • कंपनी 10 जून, 2022 से नियमित और विशेष परीक्षण नमूना संग्रह दोनों के लिए प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित करेगी।
  • डायग्नोस्टिक सेवा प्रदाता का लक्ष्य 2027 तक कम से कम 500 मिलियन भारतीयों तक इस सुविधा को पहुंचाना है।

राज्य परिदृश्य