ई-अधिगम योजना

हरियाणा सरकार ने 'ई-अधिगम' (e-Adhigam) योजना शुरू की है जिसके तहत कक्षा 10 और 12 के सरकारी स्कूली छात्रों को लगभग तीन लाख टैबलेट वितरित किए गए।

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 5 मई, 2022 को रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 'अधिगम' (Advance Digital Haryana Initiative of Government with Adaptive Modules: Adhigam) योजना शुरू की।
  • इन डिवाइस में प्री-लोडेड कंटेंट (सामग्री) के साथ ‘पर्सनलाइज्ड और अडेप्टिव लर्निंग सॉफ्टवेयर’ (personalised and adaptive learning software) और 2GB मुफ्त डेटा मिलेगा।
  • सरकार ने कक्षा 10 से 12 तक के पांच लाख छात्रों को टैबलेट प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • हालांकि, कक्षा 11 के छात्र कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद टैबलेट प्राप्त करेंगे और अगले वर्ष के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे। अगले वर्ष से कक्षा 9 से कक्षा 12 के सभी छात्रों को योजना में शामिल किया जाएगा।

राज्य परिदृश्य