प्रोजेक्ट सूर्य

हाल ही में भारत के स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण के समर्थन में, ग्रीन एनर्जी फर्म ‘रीन्यू पावर’ (त्मछमू) ने संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (ReNew) और भारतीय स्व-रोजगार महिला संघ (Self-Employed Women's Association of India) के साथ साझेदारी में ‘प्रोजेक्ट सूर्य’ (Project Surya) लॉन्च किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः प्रोजेक्ट सूर्य पहल के तहत, गुजरात के पाटन जिले के कच्छ के रण में चुनौतीपूर्ण और अत्यधिक तापमान में काम करने वाली महिला साल्ट पैन वर्कर्स (salt-pan workers) को सौर पैनल और सौर-पंप तकनीशियन के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।

  • प्रोजेक्ट सूर्य पहल में ReNew वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है, जबकि SEWA प्रमुख कार्यान्वयन भागीदार है। UNEP परियोजना की निगरानी और मूल्यांकन के लिए जिम्मेदार होगा।
  • टीम यूएन इंडिया भारत के गतिशील निजी क्षेत्र और सरकारी नेतृत्व से लाभान्वित होने वाली इस तरह की बहु-साझेदार पहलों के माध्यम से सभी के लिए स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम

  • संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) संयुक्त राष्ट्र के तहत एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण प्राधिकरण है, जो वैश्विक पर्यावरण एजेंडा स्थापित करने, वैश्विक पर्यावरण संरक्षण और संयुक्त राष्ट्र सतत विकास कार्यक्रम के पर्यावरणीय आयाम के कुशल कार्यान्वयन को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध है।
  • इसकी स्थापना 5 जून 1972 को की गई थी। इसका मुख्यालयकेन्या के नैरोबी शहर में स्थित है।
  • यह एमिशन गैप रिपोर्ट (Emission Gap Report), ग्लोबल एनवायरनमेंट आउटलुक (Global Environment Outlook), फ्रंटियर्स (Frontiers) आदि रिपोर्ट का प्रकाशन करता है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी