हाई-स्पीड एक्सपैंडेबल एरियल टारगेट- ‘अभ्यास’

29 जून, 2022 को ओडिशा तट से दूर चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज (Integrated Test Range) से स्वदेशी रूप से विकसित हाई-स्पीड एक्सपैंडेबल एरियल टारगेट-‘अभ्यास’ का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्यः ‘अभ्यास’ को डीआरडीओ की बेंगलुरु स्थित वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (Aeronautical Development Establishment) द्वारा विकसित किया गया है। इसका हाल के दिनों में डीआरडीओ द्वारा विभिन्न विन्यासों में कई बार परीक्षण किया गया है।

  • इसे एक ऑटोपायलट सिस्टम की मदद से स्वायत्त उड़ान के लिए डिजाइन किया गया है।
  • इसको एक पूर्व-निर्धारित कम ऊंचाई वाले उड़ान पथ में जमीन-आधारित नियंत्रक से परीक्षण किया गया था।
  • अभ्यास प्रणाली रडार क्रॉस-सेक्शन (Radar cross-section) और इन्फ्रारेड सिग्नेचर (infrared signatures) से लैस है, जिसका उपयोगहवाई लक्ष्यों को लक्षित करने के लिए डिजाइन किए गए परीक्षण के लिए विभिन्न प्रकार के विमानों का अनुकरण करने के लिए किया जा सकता है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी