पिवट तकनीक

हाल ही में IIT मद्रास के वैज्ञानिकों ने पिवट (Pivot) नामक एक महत्वपूर्ण तकनीक बनाई है, जो किसी व्यक्ति के कैंसर पैदा करने वाले जीन को इंगित कर सकती है।

महत्वपूर्ण तथ्यः ‘पिवट’ (Pivot) तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है। यह तकनीक चिकित्सकों को उनके डीएनए प्रोफाइल के आधार पर रोगियों के लिए व्यक्तिगत वे विशिष्ट उपचार योजना विकसित करने में सहायता कर सकती है।

  • यह उपकरण अंततः व्यक्तिगत कैंसर उपचार रणनीतियों को तैयार करने में मदद करेगा।
  • यह टूल मशीन लर्निंग मॉडल पर आधारित है, जो जीन को टड्ढूमर सप्रेसर्स (Tumour suppressors) या ऐसे जीन में विभाजित करता है, जो कैंसर या कैंसर पैदा करने वाले ऑन्कोजीन (Oncogenes) या न्यूट्रल जीन (Neutral genes) के विकास को रोकते हैं।
  • इस मॉडल को मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय कैंसर जीनोम कंसोर्टियम (ICGC) के साथ-साथ द कैंसर जीनोम एटलस प्रोग्राम (TCGA) से प्राप्त कैंसर रोगियों के जीनोमिक डेटा के साथ सिंचित (Fed) किया जाता है।
  • परिशुद्धता चिकित्सा का अनुसंधान क्षेत्र अभी भी प्रारंभिक अवस्था में है। पिवट इन सीमाओं को आगे बढ़ाने में मदद करता है और पहचाने गए जीन के आधार पर प्रायोगिक अनुसंधान की संभावनाएं प्रस्तुत करता है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी