विकिरण सुविधा केन्द्र

20 जुलाई, 2022 को यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर-एनिमल एंड प्लांट हेल्थ इंस्पेक्शन सर्विस (United States Department of Agriculture-Animal and Plant Health Inspection Service) ने अहमदाबाद के पास गुजरात एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन द्वारा स्थापित एक विकिरण सुविधा केन्द्र ‘गुजरात एग्रो रेडिएशन प्रोसेसिंग फैसिलिटी’ (Gujarat Agro Radiation Processing Facility) को मंजूरी दी है।

महत्वपूर्ण तथ्यः यह बागवानी फसलों के लिए विकिरण को सक्षम करेगा और निर्यात को प्रोत्साहित करेगा।

  • गुजरात एग्रो रेडिएशन प्रोसेसिंग फैसिलिटी को आम और अनार के निर्यात के लिए यह मंजूरी मिली है। यह गुजरात में पहली और भारत में चौथी विकिरण सुविधा है।
  • यह विकिरण सुविधा 2014 में 20 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत स्थापित की गई थी।

GK फ़ैक्ट

  • भोजन के विकिरण प्रसंस्करण में खाद्य संरक्षण के लिए गामा किरणों, इलेक्ट्रॉनों और एक्स-रे जैसे आयनकारी विकिरणों (Ionizing radiations) से ऊर्जा का नियंत्रित अनुप्रयोग शामिल होता है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी