लैब मॉडड्ढूल ‘वेन्तियान’ का प्रक्षेपण

24 जुलाई, 2022 को चीन ने अपने निर्माणाधीन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लैब मॉडड्ढूल (Lab Module) को दक्षिणी द्वीपीय प्रांत हैनान के तट स्थित वेनचांग अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण स्थल (Wenchang spacecraft launch site) से‘लॉन्ग मार्च-5B-Y3’ रॉकेट के द्वारा ‘वेन्तियान’ (wentian) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्यः यह नया मॉडड्ढूल मूल मॉडड्ढूल के काम न करने की स्थिति में उसकी जगह काम करेगा और साथ ही तियांगोंग अंतरिक्ष केंद्र में शक्तिशाली वैज्ञानिक प्रयोगशाला के तौर पर भी काम करेगा।

  • चीन लैब मॉडड्ढूल का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण करने के बाद अपने अंतरिक्ष केंद्र का निर्माण जल्द ही पूरा करने वाला है। चीन के ‘तियानगोंग’ अंतरिक्ष केंद्र का निर्माण इस वर्ष तक पूरा होने हो जायेगा।
  • तियानगोंग’ अंतरिक्ष केंद्र के पूरा होते ही एकल मॉडड्ढूल संरचना से 3 मॉडड्ढूल वाले राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रयोगशाला में बदल जाएगा। इनमें मूल मॉडड्ढूल ‘तिआन्हे’ और 2 लैब मॉडड्ढूल ‘वेन्तियान’ और ‘मेंग्तियान’ शामिल हैं।
  • तिआन्हे मॉडड्ढूल को अप्रैल 2021 में भेजा गया था और ‘मेंग्तियान’ मॉडड्ढूल इस साल अक्टूबर में भेजा जायेगा।
  • रूस का ‘अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र’ (International space center) कई देशों की सामूहिक परियोजना है। जबकि चीन का यह अंतरिक्ष केंद्र दुनिया में किसी भी देश का अपना पहला अंतरिक्ष केंद्र होगा।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी