आर्यभट-1

5 जुलाई, 2022 को भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) के शोधकर्ताओं ने अगली पीढ़ी के एनालॉग कंप्यूटिंग चिपसेट (Analog computing chipsets) बनाने के लिए एक डिजाइन ढांचा विकसित किया है।

महत्वपूर्ण तथ्यः इस डिजाइन ढांचे में अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में पाए जाने वाले डिजिटल चिप्स की तुलना में ये चिपसेट तेजी से काम कर सकते हैं और विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में उपयोग किए जाने वाले डिजिटल प्रोसेसर की तुलना में कम बिजली का उपयोग कर सकते है।

  • आईआईएससी ने अपने उपन्यास डिजाइन ढांचे (Novel design framework) का उपयोग करते हुए, टीम ने आर्यभट-1 (Analog Reconfigurable Technology And Bias-scalable Hardware for AI Tasks) नामक एक एनालॉग चिपसेट का एक प्रोटोटाइप (prototype) बनाया है।
  • इस प्रकार का चिपसेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित एप्लिकेशन जैसे ऑब्जेक्ट या स्पीच रिकग्निशन (speech recognition)- एलेक्सा या सिरी के लिए विशेष रूप से सहायक हो सकता है।
  • यह कुशल समानांतर संगणनाओं की आवश्यकता वाले अनुप्रयोगों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी