वन लाइनर समसामयिकी

  • 30 जून, 2022 को बेंगलुरु बिजली कंपनी 'BESCOM' ने बेंगलुरु में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) चार्जिंग स्टेशनों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए 'EV मित्र मोबाइल ऐप’ (EV Mitra mobile app) विकसित किया।
  • 4 जुलाई,2022 को नयी दिल्ली में अक्षय ऊर्जा कंपनी ग्रीनको ने छात्रों को जलवायु परिवर्तन शमन, परिपत्र अर्थव्यवस्था (circular economy), ऊर्जा संक्रमण जैसे स्थायी लक्ष्यों के प्रति शिक्षित करने हेतु एक संस्थान स्थापित करने के लिए आईआईटी-हैदराबाद (IIT-Hyderabad) के साथ करार किया है।
  • 10 जुलाई, 2022 को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर और बर्धमान में भारत का राष्ट्रीय इंटरनेट एक्सचेंज (National Internet Exchange of India) के दो नए इंटरनेट एक्सचेंज पॉइंट का उद्घाटन किया।
  • 12 जुलाई, 2022 को ओला इलेक्ट्रिक ने देश की पहली स्वदेशी रूप से विकसित लिथियम आयन सेल (lithium ion cell) का अनावरण किया।
  • 14 जुलाई, 2022 को सैमसंग ने कहा कि उसने तेज गति और बेहतर बिजली दक्षता के साथ एक नई ग्राफिक्स डायनेमिक रैंडम-एक्सेस मेमोरी (graphics dynamic random-access memory) चिप विकसित की है।
  • 13 जुलाई, 2022 को स्पेस टेक स्टार्टअप ‘अग्निकुल कॉसमॉस’ (Agnikul Cosmos) ने चेन्नई में 3डी-प्रिंटेड रॉकेट इंजन (graphics dynamic random-access memory) बनाने की भारत की पहली सुविधा का उद्घाटन किया।
  • हाल ही में घाना में पहली बार खतरनाक मारबर्ग वायरस के दो मामलों की पुष्टि की गई है।
  • 18 से 19 जुलाई 2022 को नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन (Naval Innovation and Indigenization Organization) की पहली संगोष्ठी ‘स्वावलंबन’ (Swavalamban) नई दिल्ली में आयोजित हुई थी।
  • 17 जुलाई 2022 को भारतीय नौसेना में 35 वर्ष से सेवा दे रहे आईएनएस सिंधुध्वज को विशाखापत्तनम में सेवामुक्त कर दिया गया।
  • 15 जुलाई, 2022 को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोलकाता में हुगली नदी में दूसरे P17A स्टील्थ फ्रिगेट ‘दूनागिरी’ का शुभारंभ किया।
  • हाल ही में केरल सरकार ने राज्य में पूर्ण डिजिटल साक्षरता प्राप्त करने के लिए उपाय शुरू करने का निर्णय लिया है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी